अनुसंधान कार्यक्रम
शोध गतिविधियाँ
बीज उत्पादन
- धान्य फसलों, दलहन, तिलहन, सब्जियों एवं चारे की फसलों के केन्द्रक, प्रजनक एवं लेबल (पूसा बीज) बीजों का उत्पादन
- चयनित फसलों का संकर बीज उत्पादन
- कृषक सहभागिता से बीज उत्पादन
फलीय पौधों का प्रवर्धन
- बागवानी फसलों में पौध प्रवर्धन
पादप संरक्षण
- विभिन्न फसलों में खरपतवार, रोग एवं कीट व्याधियों का प्रबंधन
- भण्डार गृह के नाशीजीवों का निदान, पहचान एवं कटाई पश्चात बीज की देखभाल
कटाई उपरान्त बीज की देखभाल
- बीज शुष्कन, प्रसस्ंकरण, उपचार एवं पैकेजिंग
- सुरक्षित बीज भण्डारण
- बीजों की आपूर्ति
बीज अनुसंधान
- बीज उत्पादन तकनीकों का मानकीकरण
- चयनित फसलों में संकर बीज पर अनुसंधान एवं विकास के लिए प्रयास
- एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन
- बीज प्रसंस्करण तकनीकों का मानकीकरण
सेवाएं
प्रजनक बीजों का वितरण
- धान्य फसलें जैसे दलहन, तिलहन, चारा एवं सब्जी की फसलों के प्रजनक बीजों को सरकारी बीज एजेंसियों व पंजीकृत बीज उत्पादको को वितरित/बेच दिया जाता है ।
- पूसा बीज एवं रोपण सामग्री का किसानों को वितरण
- धान, गेहूँ, मूंग, अरहर, चना, सरसों, चारा/बरसीम और सब्जी आदि की फसलों की प्रचलित किस्मों के पूसा बीज किसानो को बेचा जाता है ।
- आम, अमरूद, नीबूं, पपीता इत्यादि के पौधे भी किसानों को बेचे जाते हैं ।
मानव संसाधन का विकास
- बीज उत्पादन तकनीक
- बीज स्वास्थ परीक्षण
- कटाई पश्चात बीज प्रौद्योगिकी