स्‍नातकोत्‍तर विद्यालय

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्‍थान को 1958 में 'मानद विश्‍वविद्यालय' का दर्जा विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 के अन्‍तर्गत प्राप्‍त हुआ और संस्‍थान को कृषि विज्ञान के विभिन्‍न क्षेत्रों में एम.एससी. तथा पीएच.डी. की स्‍नातकोत्‍तर उपाधियां प्राप्‍त करने के लिए प्राधिकृत किया गया। संस्‍थान की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन निदेशक, भा.कृ.अ.सं. व डीन के द्वारा किया जाता है जो विद्वत परिषद् के क्रमश: अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष हैं।

डॉ. ए. के. सिंह
डॉ. ए. के. सिंह
निदेशक
डॉ. एस. एस. सिंधु
डॉ. एस. एस. सिंधु
संयुक्त. निदेशक (शिक्षा) व डीन

k.m..manjusa.jpg
डॉ. के.एम. मंज्जैया
एसोशियेट डीन

श्री पुष्पेन्द्र कुमार
श्री पुष्पेन्द्र कुमार
रजिस्ट्रार व संयुक्त. निदेशक (प्रशासन)

प्रवेश के संबंध में समस्त पत्राचार रजिस्ट्रार (शैक्षणिक), स्नातकोत्तर विद्यालय, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थाधन, नई दिल्ली -110012 से किया जाना चाहिए।