प्रगत अध्ययन केन्द्र
जैव रसायन विज्ञान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद प्रगत अनुसंधान केन्द्र 1995 से कार्य कर रहा है।
- स्नातकोत्तर शिक्षा तथा पादप जैव रसायन विज्ञान में उत्कृष्टता लाना
- नए और उभरते हुए क्षेत्रों में राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली (नार्स) से संकाय की क्षमता में सुधार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना
- पाठ्यक्रम डिजाइन में राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व प्रदान करना और अनुदेशात्मक सामग्री का विकास
अवसंरचना तथा अन्य सुविधाएं
सामान्य सुविधा प्रयोगशाला, स्नातकोत्तर प्रायोगिक कार्य के लिए प्रयोगशाला, रेडियोद्धर्मी प्रयोगशाला, आटोक्लेव कक्ष, आटो रेडियोग्राफी के लिए अन्धकार कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, संभावी पुस्तकालय, सभागार और व्याख्यान कक्ष, सम्मेलन कक्ष, छात्र कक्ष।