IARI, New Delhi

 

'पूसा संस्थान' के नाम से लोकप्रिय भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना मूल रूप से पूसा (बिहार) में एक अमेरिकी समाज सेवक मि. हेनरी फिप्स द्वारा दिये गए 30,000 पाउन्ड् के सहयोग से 1905 में हुई थी।
अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा यह संस्थान राष्ट्र की आवश्यकताओं को पूरा करने, नई चुनौतियों का सामना करने व भारतीय कृषि में नए-नए अवसरों का सृजन करने की दिशा में पूर्णतः सजग है