यह संभाग समय-समय पर संरक्षित कृषि के क्षेत्र में अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम, अल्पकालीन पाठ्यक्रम तथा कार्यशालाएं आयोजित करता है।
प्राप्त परियोजनाएं
- अर्ध शुष्क कटिबंधों में ग्रीन हाउस पर्यावरण के ऊर्जा-दक्ष प्रबंध के लिए ग्रीन हाउस संरचनात्मक डिजाइनों का इष्टतमीकरण
विभिन्न संरक्षित स्थितियों के अन्तर्गत उन्नत गुणवत्ता वाली सब्जी व पुष्प फसलों के लिए उत्पादन प्रौद्योगिकी का विकास एवं मानकीकरण - मृदायुक्त व मृदाहीन माध्यम में बागवानी फसलोत्पादन के लिए फर्टिगेशन निवेशों का सटीक अनुप्रयोग
- 2एनएटीपी -सीजीपी परियोजनाएं स्वीकृत, जिन्हें परियोजना के अन्तर्गत कार्यान्वित किया जाएगा।
- बागवानी फसलों के यांत्रीकरण पर वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु एक उपकर निधि (एपी सेस) परियोजना स्वीकृत हो गई है।
- 'उच्च मूल्य वाली सब्जियों तथा कर्तित फूलों की संरक्षित खेती : एक मूल्य श्रृंखला दृष्टिकोण' पर एनएआईपी परियोजना 'उत्तर पूर्वी राज्यों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व जम्मू और कश्मीर में बागवानी का समेकित विकास' पर एनएचएम/एमएमआई परियोजना
- 'सिंचाई अनुसूचीकारक कार्यक्रमणशील प्रणालियों का विकास' पर एडीएसटी द्वारा स्वीकृत परियोजना 'बीज मसालों की संरक्षित कृषि प्रौद्योगिकी' पर एनआरसीएसएस और भा.कृ.अ.सं. की सहयोगात्मक परियोजना