प्रशिक्षण एवं प्रसार कार्यक्रम

Text Box: फसल प्रबंधन एवं नाशकजीव नैदानिकी में किसान प्रशिक्षण राष्ट्रीय प्रसार कार्यक्रम

प्रसार

संभाग अपनी तथा गुड़गांव स्थित कृषि विज्ञान केन्‍द्र की प्रसार गतिविधियों में सक्रिय रूप से संलग्‍न है। यह नाशकजीव नैदानिकी में परामर्श तथा सलाह सेवाएं भी प्रदान करता है और किसानों के खेतों में अग्रिम पंक्ति के प्रदर्शन आयोजित करने के साथ-साथ किसान मेलों में भाग लेता है और यहां योग्‍य स्‍टाफ से युक्‍त पौधा स्‍वास्‍थ्‍य कलीनिक भी है।

 

विशेष गतिविधियाँ

  • मेवात के नूंह व ताऊरू समूहों के चार गाँव में 59 किसानों के 52 एकड़  में टमाटर फल के छेदक की सामूहिक पकड़ के लिए फेरोमोंन पाश (हेलिल्युर)  लगाये गए।
  • किसानों के अनुसार फेरोमोंन पाश के प्रयोग से 3-5 कीटनाशी स्प्रे की कम जरूरत पड़ी, जिससे 2500-4000 रूपये की बचत हुई तथा टमाटरों की बेहतर गुणबत्ता के कारण किसानों को बाज़ार भाव से 30 रूपये प्रति क्रेट ज्यादा मिले।
  • मध्य प्रदेश के धार जिले के नाल्चा, सरदारपुर, मनावर एवं बदनावर ब्लाकों के चार गाँव के ८४ किसानों के खेतों में चना फली छेदक की निगरानी के लिए फेरोमोंन पाश (हेलिल्युर) लगाये गए।
  • मेवात समूह के बीमा, पलारी व पल्ला गाँव में बाजरा की फसल पर ब्लिस्टर भृंग के प्रति कीटनाशियों का आकलन किया गया। कीटनाशियों में कार्बरिल, इन्दोक्साकार्ब व एसीफेत क्रमश: इस कीट के प्रति सबसे अच्छे पाये  गये।
  • दिल्ली के इर्द गिर्द के गाँव में तथा पूसा कृषि विज्ञान मेले के दौरान किसानों को फल मक्खी के पाश वितरित किये गए।
  • विशेष व्‍याख्‍यान मालाएं - डॉ. एस. प्रधान, स्‍मारक व्‍याख्‍यान
  • कीटविज्ञान में उल्‍लेखनीय योगदानों के लिए ''डॉ. के.एम. सिंह स्‍मारक पुरस्‍कार''
  • प्रतिभावान पीएच.डी. छात्रों के लिए ''गुरूप्रसाद प्रधान स्‍वर्ण पदक''
  • विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम और ग्रीष्‍मकालीन विद्यालय

 

आधारभुत संरचना एवं अन्य सुविधाएँ

  • जैव वर्गिकी अनुसंधान प्रयोगशाला - सूचीबद्ध तथा संरक्षित कीटों का राष्‍ट्रीय पूसा संकलन, अनुसंधान सूक्ष्‍मदर्शी, फ्लोरेसेंस सूक्ष्‍मदर्शी, राष्‍ट्रीय पूसा संकलन में कीट प्राणी जगत की संसाधन सूची पर आधारित कम्‍प्‍यूटर, माइक्रो तथा मैक्रो - फोटोग्राफी सुविधाएं और डिजीटल कैमरा
  • वातावरण नियंत्रित स्थिति में कीट विज्ञानी अध्ययन करने के लिए कीटरोधक वातावरण नियंत्रण कक्ष सुविधा
  • राष्ट्रीय कीट पालन सुविधा
  • पॉटर्स स्‍प्रेयिंग तथा डस्टिंग टावर युक्‍त कीटनाशी संरूप तथा जैव मूल्‍यांकन प्रयोगशाला जिसमें कम्‍प्‍यूटर की सहायता से उत्‍पाद विश्‍लेषण की सुविधा उपलब्‍ध है
  • कीट जैवरसायन विज्ञानी सुविधाएँ जैसे एच.पी.अल.सी. एवं जी.सी.एम.अस. तथा आण्विक जीवविज्ञान अध्ययन सम्बन्धी सुविधायों सहित कीट कार्यिकी अध्ययन प्रयोगशालाएं
  • कीट सूक्ष्मजीव विज्ञानी अध्ययन सुविधायों सहित कीटरोग विज्ञान प्रयोगशाला
  • रसायन पारिस्थितिक अध्ययन तथा मेजबान कीट, परजीवों एवं परभक्षियों के समूहपालन सुविधायों सहित जैविक नियंत्रण प्रयोगशाला
  • कीटों के पालन के लिए भंडारित उत्‍पाद प्रयोगशाला और सुरक्षित भंडारण संरचनाओं की मॉडलिंग तथा धुम्रीकरण
  • कीटों और कुटकियों की पहचान सेवा
  • परजीवों और परभक्षियों के नाभिक संवर्धन की आपूर्ति
  • इन्‍टरनेट सुविधा युक्‍त पुस्‍तकाल