प्रशिक्षण / प्रसार गतिविधियाँ

  • विभिन्न सब्जियों की फसलों जैसे  भिन्डी, बैंगन, गोभी, खीरा, फ्रेंच बीन, पालक, मूली, स्क्वाश, टमाटर आदि पर किसान के क्षेत्र में खरीफ के मौसम में हर साल प्रक्षेत्र प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है ।
  • हर साल रबी मौसम में किसानों के खेतों में सब्जियों की फसलें यानी बंदगोभी, फूलगोभी, गाजर, प्याज, मटर आदि पर प्रक्षेत्र प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है ।
  • सब्जी उत्पादन तकनीक पर 15.5.2001 को स्टेशन पर किसान दिवस का आयोजन किया गया ।
  • शीतोष्ण वर्गीय सब्जियों के बीजोत्पादन तकनीक पर 4.8.2008 को स्टेशन पर सब्जी दिवस का आयोजन किया गया
  • शीतोष्ण वर्गीय सब्जियों के बीजोत्पादन तकनीक पर 9.9.2000 को स्टेशन पर सब्जी दिवस का आयोजन किया गया ।
  • शीतोष्ण वर्गीय सब्जियों के बीजोत्पादन तकनीक पर 20.11.2015 को स्टेशन पर सब्जी दिवस का आयोजन किया गया ।
  • शीतोष्ण वर्गीय सब्जियों के बीजोत्पादन तकनीक पर 20-21.6.2014 को स्टेशन पर दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
  • शीतोष्ण वर्गीय सब्जियों के बीजोत्पादन तकनीक पर 30-31.10.2014 को स्टेशन पर दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
  • शीतोष्ण वर्गीय सब्जियों के बीजोत्पादन तकनीक पर 29-30.9.2015 को स्टेशन पर दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
  • भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के पूसा कृषि विज्ञान मेला में प्रति बर्ष भाग ले रहे हैं ।
  • कुल्लू दशहरे में सब्जियों की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन और बेहतर सब्जियों की खेती की क्रियाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी जाती है तथा प्रति बर्ष मेले में भागीदारी की जाती है ।
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 21 समूहों ने 2001 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 17 समूहों ने 2002 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 16 समूहों ने 2003 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 20 समूहों ने 2004 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 17 समूहों ने 2005 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 23 समूहों ने 2006 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 29 समूहों ने 2007 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 16 समूहों ने 2008 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 21 समूहों ने 2009 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 14 समूहों ने 2010 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 13 समूहों ने 2011 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 12 समूहों ने 2012 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 20 समूहों ने 2013 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 32 समूहों ने 2014 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • किसानों के समूह, प्रशिक्षुओं, छात्रों और अन्य लोगों के कुल 24 समूहों ने 2015 में स्टेशन का भ्रमण किया
  • चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर के कृषि विज्ञान केन्द्र, बजौरा द्वारा आयोजित वैज्ञानिक सलाहकार बैठक में प्रति बर्ष भाग ले रहे हैं ।