प्रकाशन एवं पुरस्कार ( पिछले एक वर्ष के दौरान)

  • आदर्श कुमार, सिंह, जे.के. एवं चरणजीत सिंह 2012. प्रेवेन्शन ऑफ चैफ कटर इन्जरीज, इन्टरनेशनल जर्नल ऑफ इन्जरी कन्ट्रोल एंड सेफटी प्रोमोशन ( आई डी : 674043 डीओआई : 10.1080/17457300. 2012 .674043)
  • अर्पण भौमिक, रामसुब्रहमण्या, वी; चन्द्रहास, कुमार आदर्श 2011. लॉजिस्टिक रिग्रेशन फॉर क्लासीफिकेशन ऑफ एग्रीकल्चरल इर्गोनॉमिक्स. एडवांस एप्लायड रिसर्च 3(2) : 163 – 170
  • बसेदिया अमृतलाल, सैमुअल, डी.वी.के; एवं बीरा विमला 2011. इवापोरेटिव कूलिंग सिस्टम फॉर स्टोरेज ऑफ फूट्स एंड वेजिटेबल्स – एक समीक्षा. जर्नल ऑफ फूड साइंस टैक्नो., डीओआई 10.1007/एस 13197-011-0311-6, एएफएसटीआई/स्प्रिन्जर पब्लिकेशन
  • चतुर्वेदी वरूण, आदर्श कुमार, जे.के. सिंह 2012. पॉवर टिल्लर : वाइब्रेशन मैग्नीटयूड्स एंड इन्टरवेन्शन डेवलपमेन्ट फॉर वाइब्रेशन रिडक्शन.  एप्लाइड इर्गोनॉमिक्स. 43 : 891 – 901
  • कोएट्स, आर. डब्ल्यू; साहू, पी.के; सैवन्की, आई.जे; एवं डेल्विक, एम.जे. 2011. फर्टिगेशन टैक्नीक्स फॉर यूज विद मल्टीपल हाइड्रोजोन्स इन साइमलटेनियस ऑपेरशन. प्रेसिजन एग्रीकल्चरल, डीओआई 10.1007/एस 11119 – 011 – 9239 – 0
  • गुप्ता, एम.के; चन्द्रा पीतम, सैमुअल, डी.वी.के; सिंह बलराज, सिंह अवनि एवं गर्ग, एम.के. 2012. एग्रीकल्चर रिसर्च (एनएएएस). डीओआई 10. 1007/एस 40003 – 012 – 0035 – 5, (ऑन-लाइन प्रकाशन), 19 सितम्बर 2012
  • इन्द्रमणि एवं एस.के. पटेल 2012.  एनर्जी कनजम्पशन पैटर्न इन प्रोडक्शन ऑफ पैडी क्राप इन हरियाणा स्टेट ऑफ इण्डिया एएमए, खण्ड 43 (2) 39 – 42
  • खुरा, टी.के;  इन्द्रमणि एवं ए.पी. श्रीवास्तव 2011. डेवलेपमेन्ट ऑफ ट्रैक्टर ड्रान मैकेनीकल ओनियन (ऐलियमसीपा) हार्वेस्टर. इण्डियन जर्नल ऑफ एग्रीकल्चरल साइन्सिज 81(6) 528 – 32
  • क्षितिजा वाणी एस; एस.के. झा, अमर सिंह, आर. श्रीवास्तव, जी.के. झा एवं जे.पी. सिन्हा 2011. ”इफैक्ट ऑफ प्रि-मिलिंग ट्रीटमेन्ट्स ऑन ग्रीनग्राम दाल रिकवरी”, जर्नल ऑफ एग्रीकल्चरल इन्जीनियरिंग, 48(4), 24 – 33
  • मंजूनाथ, एम; सैमुअल, डी.वी.के; राहुल, के. अनुराग एवं गायकवाड़ निलेश 2012. डेवलेपमेन्ट एंड परफॉर्मेन्स इवैल्यूशन ऑफ ए गार्लिक पीलर. जर्नल ऑफ फूड साइन्स टैक्नो., एएफएसटीआई/स्प्रिन्जर (ऑन-लाइन प्रकाशन), 20 अक्तूबर, 2011
  • नायक, एल; एवं सैमुअल, डी.वी.के. 2011. प्रोसेस आप्टीमाइजेशन फॉर इन्सटैंट पिजनपी (कैजानसकैजनएल.) दाल यूजिंग NaHCo3  (सोडियम बाइ-कार्बोनेट) प्रि-ट्रीटमेन्ट. इन्टरनेशनल जर्नल ऑफ एग्रीकल्चरल साइन्सिज 7 : 2 , पृष्ठ 312 – 315
  • नायक, एल. एवं सैमुअल, डी.वी.के. 2012. इन्फलूयेन्स ऑफ पैकेजिंग मैटेरियल ऑन लिपिड           ऑक्सीडेशन ऑफ इन्सटैन्ट दाल. इन्टरनेशनल जर्नल ऑफ एग्रीकल्चरल साइन्सिज 8 : 1 , पृश्ठ 29 – 32
  • पटेल, एस.के. एवं इन्द्रमणि 2011. इफैक्ट ऑफ मल्टीपल पॉसिस ऑफ ट्रैक्टर विद वेरियिंग लोड    ऑन सब सॉयल कॉम्पैक्शन. जर्नल ऑफ टेरा मैकेनिक्स 48 : 277 – 284
  • पटेल, एस.के; इन्द्र मणि एवं श्रीवास्तव, ए.पी. 2012. मल्टीवेरिएट एनालिसिस टू डिटरमिन सॉयल हार्ड पैन लेयर, इन्टरनेशनल जर्नल ऑफ एग्रीकल्चरल एंड स्टेटिस्टिक्स साइन्स, खण्ड 8 संख्या 1, 283 – 291
  • राहुल राजाराम पोतेदार, रामचन्द्र राम, कुमार आदर्श एवं सिंह, जे.के. 2011. इर्गोनॉमिक इवैल्यूशन ऑफ रोटरी पॉवर इनपुट बॉय हैंड एंड लेग मस्सल्स टू ऑपरेट फार्म इक्यूपमेन्ट, जर्नल ऑफ एग्रीकल्चरल इन्जीनियरिंग (आईएसएई), 48(3) : 8 – 16
  • सेठी, श्रुति, श्रीवास्तव मनीष, सैमुअल, डी.वी.के; सिंह, ए. के; दुबे, ए.के; एवं सिंह ज्ञानेन्द्र 2011.  इवैलयूशन ऑफ नियूली डेवलप्ड मैंगो (मैग्नीफेराइन्डिका) हाइब्रिड्स फॉर देअर स्टोरेज विहेवियर एंड पील कलर, दि इण्डियन जर्नल ऑफ एग्रीकल्चरल साइन्सिज, खण्ड 81, संख्या 3,4571
  • सेठी, श्रुति, सैमुअल, डी.वी.के. एवं खान इस्लाम 2011. डेवलेपमेन्ट एंड क्वालिटी इवैल्यूशन ऑफ क्विक कुकिंग दाल – ए कनविनिऐन्स प्रोडक्ट, जर्नल फूड साइन्स टैक्नो., डीओआई 10.1007/एस  13197 – 011 – 0534 – 6, एएफएसटीआई/स्प्रिन्जर (ऑन-लाइन प्रकाशन), 30 सितम्बर, 2011
  • शर्मा, आर.आर; पाल, आर.के; सिंह, दिनेश, सेठी, श्रुति, सैमुअल, डी.वी.के. एवं अनुज कुमार 2011. इवैल्यूशन ऑफ हीट शिरिन्केबल फिल्म्स फॉर शेल्फ लाइफ, क्वालिटी ऑफ इनडिवीडयूली रैप्ड रॉयल डिलीशियस एप्पलस् अंडर एम्बिएंट कंडीशन्स, फूड साइन्स टैक्नो., एएफएसटीआई/स्प्रिन्जर (ऑन-लाइन प्रकाशन),  2011
  • स्वैन, सच्चिदानन्द, सैमुअल, डी.वी.के; बल, ललित एम; कर, अभिजीत एवं साहू, जी.पी. 2012. मॉडलिंग ऑफ माइक्रोवेव एसिस्टिड ड्राइंग ऑफ आस्मोटीकल्ली प्री ट्रीटिड रेड स्वीट पेपर (कैप्सीकमऐनुअमएल.), फूड साइन्स बायो-टैक्नो., 21(4) : 969 – 978; 2012
  • वाकसौर जी.सी. एवं इन्द्र मणि, 2011. थर्मल एंड स्टोरेज करैक्टरीस्टिक्स ऑफ बायोमास ब्रिकेट्स विद आर्गेनिक बाइन्डर्स, जर्नल ऑफ एग्रीकल्चरल इन्जीनियरिंग 48 (4) : 1 – 9

 

 

सम्मान एवं पुरस्कार

क्र.सं.

अवधि

वैज्ञानिक/स्टाफ का नाम

पदनाम

पुरस्कार/मान्यता

योगदान

1.

2011-12

डॉ. अमर सिंह

प्रधान वैज्ञानिक

फेलो ऑफ इण्डियन सोसायटी ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स

शिक्षण, कटाई उपरांत अभियांत्रिकी/खाद्य अभियांत्रिकी में अनुसंधान व विकास

2.

2011-12

डॉ. इन्द्र मणि मिश्र

प्रधान वैज्ञानिक

इण्डियन सोसायटी ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स फेलोशिप

कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में योगदान

3.

2011-12

डॉ. आदर्श कुमार एवं डॉ. जे.के. सिंह

प्रधान वैज्ञानिक

2012 इण्डियन सोसायटी ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स टीम पुरस्कार

सुरक्षित भूसा कटाई करने वाले यंत्र का विकास

4.

2011-12

डॉ. इन्द्र मणि मिश्र

प्रधान वैज्ञानिक

जल संसाधन मंत्रालय का भूजल प्रवर्धन पुरस्कार

किसान भागीदारी कार्रवाई अनुसंधान कार्यक्रम

5.

2011-12

डॉ. पी.के. शर्मा

प्रधान वैज्ञानिक

इंडियन सोसायटी ऑफ टैक्नीकल एजुकेशन, नई दिल्ली का राष्ट्रीय  पुरस्कार

उत्कृष्ट एम.टेक. थीसिस गाइड के लिए