संस्थान के प्रशासनिक तथा तकनीकी प्रमुख निदेशक हैं। प्रबंध मंडल के अध्यक्ष भी निदेशक हैं और यहां 4 परिषदें नामत: अनुसंधान सलाहकार परिषद, विद्वत परिषद, प्रसार परिषद और कार्यकारी परिषद हैं जिससे सकल प्रबंधन की दिशा तय होती है। निदेशक को संयुक्त निदेशक (अनुसंधान), डीन व संयुक्त निदेशक (शिक्षा) और संयुक्त निदेशक (प्रसार) सहायता पहुंचाते हैं और ये तीनों परिषद के उन संस्थानों के निदेशकों के समतुल्य पद हैं जो मानद विश्वविद्यालय नहीं हैं। संयुक्त निदेशक (प्रशासन) संस्थान के दिन प्रतिदिन के प्रशासनिक कार्यों की देखभाल करता है।
डॉ. ए. के. सिंह निदेशक |
|||
डॉ. सी. विश्वनाथन संयुक्त निदेशक, अनुसंधान |
डॉ. एस. एस. सिंधु डीन एवं संयुक्त निदेशक, शिक्षा |
||
डॉ. बी. एस. तोमर संयुक्त. निदेशक, विस्तार |
श्री पुष्पेन्द्र कुमार रजिस्ट्रार व संयुक्त निदेशक, प्रशासन |
संस्थान संगठनात्मक संरचना:
ऊपर यह चार्ट वर्तमान में अनुसंधान, शिक्षा और संस्थान की गतिविधियों के विस्तार के बाहर, 20 अनुशासन आधारित डिवीजनों के एक नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है, इन दोनों क्षेत्रों में छह केंद्रों, नौ क्षेत्रीय स्टेशनों, दो सीजन से दूर नर्सरी और सेवा के एक सामान्य सेट इकाइयों.