डॉ. मनोज खन्ना
प्रभारी

फोन   : 011-25733459 एक्‍स-4698
फैक्‍स  : 011-25733459
ई-मेल : head_fosu[at]iari[dot]res[dot]in

 

      भा.कृ.अ.सं. में फार्म संचालन सेवा इकाई की स्‍थापना 1977 में हुई थी। इस इकाई का उद्देश्‍य संस्‍थान के फार्म के लिए विभिन्‍न परिचालनों की योजना बनाकर उन्‍हें उपलब्‍ध कराना तथा यांत्रिक सुविधाएं प्रदान करना है। यहां दो जल भंडारण टैंक हैं जिनकी 18 लाख गैलन सिंचित जल भंडारित करने की क्षमता है। इसके अतिरिक्‍त भूमिगत सिंचाई पाइप लाइन प्रणाली के माध्‍यम से नहर द्वारा भी सिंचाई की जाती है। आयातित तथा देसी यंत्रों व उपकरणों की दिन-प्रतिदिन की मरम्‍मत व उनके रखरखाव के लिए इकाई में एक भली प्रकार सुसज्जित कार्यशाला है। इकाई के उद्देश्‍य निम्‍नानुसार हैं :

  • संस्‍थान के 750 एकड़ प्रायौगिक क्षेत्र के लिए संभागों को भूमि आबंटित करना
  • फसलों की खेती के लिए भूमि तैयार करना
  • नलकूप तथा नहर द्वारा खेतों की सिंचाई के लिए जल उपलब्‍ध कराना
  • कृषि मशीनरी तथा ट्रैक्‍टरों के लिए मरम्‍मत और रखरखाव की सेवा उपलब्‍ध कराना
  • संस्‍थान के फार्मों का खरपतवार नियंत्रण
  • केन्‍द्रीय सुविधा के रूप में विभिन्‍न संभागों के वाहनों को डीज़ल उपलब्‍ध कराना
  • विभिन्‍न संभागों/अनुभागों को दैनिक वेतन भोगी (डीपीएल) उपलब्‍ध कराना