अनुसंधान के मुख्य विषय:

  • फलों/सब्जियों पर होने वाली विषाणु/ विषाणु जैसी बिमारियों का प्रबंधन.
  • भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, पुणे में मौजूद विषाणु खोज की सुविधा को उत्कृष्ठ बनाना.
  • भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में तैयार हुई तकनीको को अच्छा बनाना तथा प्रसार करना.
  • नई दिल्ली स्थित संस्थान के विभागों से महत्वपूर्ण अनुसंधान में सहयोग करना.

 

सेवाएं :

  • फल और सब्जियों की फसलों में विषाणु और विषाणु जैसी बिमारियों को पहचान ने की सेवा.
  • किसानो को विषाणु मुक्त पौधे देना.
  • महाराष्ट्र, गुजरात और छतीसगढ़ राज्य से टिश्यू कल्चर से बने केले और खजूर के पौधों की विषाणु/ विषाणु जैसी बिमारियों के लिए जाँच.
  • फल और सब्जियों की फसलों में विषाणु और विषाणु जैसी बिमारियों के प्रबंधन के बारे में किसानो को सलाह.