प्रमुख उपलब्धियां
संरक्षित खेती प्रणाली के अन्तर्गत बागवानी फसलों को उगाने की विधि का प्रदर्शन करने के लिए एक अत्यंत उन्नत व आधुनिक प्रौद्योगिकी संरचना स्थापित की गई है जिसका उपयोग खेत में प्रदर्शन के साथ-साथ लागत आधार पर रुचि रखने वाले उत्पादकों को बेचे जाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियों व फूलों की पौधे उगाने के लिए किया जा रहा है। प्रदर्शन पर रखी गई प्रौद्योगिकियां निम्नानुसार हैं :
- बागवानी फसलों की संरक्षित उत्पादन प्रौद्योगिकी
- दबावयुक्त स्वचालित ड्रिप सिंचाई प्रणाली
- कम दबाव वाली ड्रिप सिंचाई प्रणाली
- ड्रिप सिंचाई के माध्यम से पोषक तत्वों का अनुप्रयोग
- जलवायु नियंत्रण प्रणाली से युक्त ग्रीन हाउस
- पौद उगाने के लिए जलवायु-नियंत्रित नर्सरी
- मृदा-हीन कृषि तथा पादप प्रवर्धन
- नेट हाउस या जाल घर, वॉकिंग टनल तथा लो टनल प्रौद्योगिकी
- वर्षा जल संग्रहण प्रणाली
घटक क्षेत्र फसलें
जलवायु नियंत्रित ग्रीन हाउस 4,200 वर्ग मीटर टमाटर, शिमलामिर्च, गुलाब, जरबेरा
प्राकृतिक वातायित ग्रीन हाउस 5,000 वर्ग मीटर टमाटर, खीरा, गुलदाउदी
नर्सरी 00 वर्ग मीटर सब्जियां/पुष्प की पौदें
जाल घर (छायादार/कीटरोधी) 2,000 वर्ग मीटर अलंकारिक हरियाली, सब्जियां
लो टनल/वॉकिंग टनल आदि 2,000 वर्ग मीटर चप्पन कद्दू, खीरा-ककड़ी
खुले खेत 25,000 वर्ग मीटर मौसमी फूल, सब्जियां
बाग (उच्च घनत्व) 6,000 वर्ग मीटर आम, सिट्रस, बेर, आंवला