भा.कृ.अ.सं. छात्रों के लिए रिहायशी परिसर है। संस्‍थान में बालकों के लिए पांच छात्रावास (हेमन्‍त, वसन्‍त, शिशिर, ग्रीष्‍म और शरद छात्रावास), बालिकाओं के लिए एक (वर्षा) छात्रावास तथा विवाहित छात्रों के लिए एक छात्रावास (सरस्‍वती अपार्टमेंट) है। ये पर्याप्‍त स्‍थान वाले व भली प्रकार से सुसज्जित छात्रावास हैं। स्‍वच्‍छ व स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक भोजन के साथ छात्रावास में टी.वी., इन्‍डोर खेलों, पुस्‍तक की दुकान, बाल काटने के सैलून आदि जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। प्रत्‍येक छात्रावा का अपना वार्डन है जो संकाय सदस्‍य होता है तथा छात्रावा का प्रशासन संभालता है।

 

      रिहायशी हॉलों का मास्‍टर परिसर में छात्रावास सुविधा का प्रमुख होता है।

 

      जिन छात्रों को स्‍नातकोत्‍तर विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है और छात्रावास में रहते हैं उन्‍हें यहां की भोजन सुविधा का लाभ उठाना अनिवार्य है। भोजन में कम दरों पर साधारण भोजन दिया जाता है जो परोसे गए भोजन की लागत पर निर्भर करते हुए समय-समय पर अलग-अलग होती है। छात्रावास के निवासियों को उनके लिए निर्धारित नियमों व विनियमों का पालन करना होता है और इसके साथ ही कॉरपोरेट जीवन तथा सामाजिक नियमों और परस्‍पर मिलकर रहने की भावना का आदर करना होता है। अनुशासन का पालन न करने अथवा नियमों का उल्‍लंघन करने पर छात्र को अनुशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ता है जिसके परिणामस्‍वरूप छात्रावास की सुविधा समाप्‍त करने के साथ-साथ उसके विरूद्ध जो भी संस्‍थान उपयुक्‍त समझे, कार्रवाई कर सकता है।

 

Hostel

डॉ. अनिल सिरोही

डॉ. अनिल सिरोही
आवासीय हॉलों के मास्टर

फोन: 011-25842294
ई-मेल: mohr[at]iari[dot]res[dot]in