अनुसंधान के मुख्य विषय :
उच्च गुणवत्ता के बीज, नई-नई शीतोष्ण किस्मों का विकास एवं इन सब्जियों की उत्पादन तकनीकियों तथा बीजोत्पादन से संबंधित जानकारी एवं परामर्श प्रदान करने संबंधी प्रमुख उद्देश्यों के लिए स्टेशन की स्थापना की गई ।

अधिदेश :

  • शीतोष्ण वर्गीय सब्जियों एवं कंदीय पुष्पों में सुधार
  • शीतोष्ण वर्गीय सब्जियों एवं कंदीय पुष्पों का नाभिकीय, प्रजनक एवं प्रमाणित बीजोत्पादन
  • संस्थान में विकसित प्रौद्योगिकियों का आवश्यकतानुसार परीक्षण, शोधन एवं प्रसार
  • मुख्यालय के विभिन्न संभागों के साथ मिलकर कूटनीतिक अनुसंधान करना

सेवाएं :

  • स्टेशन द्वारा विकसित / अनुसंसित किस्मों का नाभिकीय, प्रजनक एवं प्रमाणित बीजोत्पादन
  • सब्जियों एवं उनके बीजोत्पादन से संबंधित तकनीकियों को प्रदान करना
  • स्टेशन पर आने वाले किसानों, छात्रों, प्रशिक्षुओं एवं अन्य आगंतुकों को स्टेशन पर हो रहे विभिन्न अनुसंधान संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी देना