भा.कृ.अ.सं., क्षेत्रीय केन्द्र,  करनालडॉ. आर. एन. यादव
अध्यक्ष
फोन : 0184-2267169
फैक्स : 0184-2266672
ई-मेल: head_karnal[at]iari[dot]res[dot]in

 

 

रूपरेखा

करनाल क्षेत्रीय स्टेशन जिसकी स्थापना सन् 1923 में हुई थी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के प्रथम स्टेशनों में से एक है । देश के इस प्रमुख कृषि संस्थान ने बहुत सी अधिक उपज वाली फसल प्रजातियाँ विकसित की है । और यह स्टेशन अधिक उत्पादन वाली उन्नत फसल किस्मों के बीजोत्पादन के द्वारा देश में हरित क्रान्ति के प्रसार एवं स्थिरता में मुख्य भागीदार रहा है ।

लक्ष्य

उच्च गुणवता वाले बीजों एव पाद्प प्रवर्धन सामग्री द्वारा देश सेवा ।

स्थिति

यह स्टेशन करनाल में राष्टàीय राजमार्ग न0 1 पर दिल्ली से लगभग 130 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित है । यह स्थान 29.10 - 29.5° उत्तर एवं 76.3 -77.1° पूर्व औसत समुद्र तल से 243 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । इसके पास  लगभग 106 है0 भूमि है जिसमें से 90 है0 भूमि पर खेती की जाती है । जलवायु सम- शीतोष्ण है । गर्मियों में अधिकतम औसत तापमान 34-39°सैं0 एवं सर्दियों में औसत तापमान 6-7°सैं0 के बीच रहता है । यहां औसत वार्षिक वर्षा लगभग 744 मि0 मी0 होती है । मृदा चिकनी से चिकनी दोमट, गहरी, अच्छे जल निकास वाली एवं विभिन्न फसलों की खेती के लिए अनुकूल है ।

अधिदेश

  • विभिन्न फसलों जैसे धान्य, दलहन, तिलहन, चारा एवं सब्जियों की विभिन्न किस्मों के उत्तम प्रजनक बीज और लेबल बीज (पूसा बीज) का उत्पादन एवं वितरण
  • चयनित फसल प्रजातियों के केन्द्रक बीज का उत्पादन
  • बीज फसलों में समन्वित नाशीजीव प्रबन्धन
  • बागवानी फसलों में पौध प्रवर्धन
  • कटाई पश्चात देखभाल एवं बीज प्रबन्धन
  • मानव संसाधन विकास
    • संकर बीज उत्पादन सहित बीजोत्पादन की तकनीकी
    • बीज का स्वास्थ्य परीक्षण
    • कटाई उपरान्त बीज प्रौद्योगिकी