प्रकाशन एवं पुरस्कार (2010 से)

Research papers

  • चौपड़ा निशा, नीलम कुमार चौपड़ा एवं खेम चन्द (2010): Effect of weed stress on seed yield and quality of onion (Alliumcepa).  IndianJAgric.Sci. 80 (1): 69-71.
  • चौपड़ा निशा एवं नीलम कुमार चौपड़ा (2010). Evaluation of tillage system and herbicides on wheat (Triticumaestivum) performance under rice (Oryza sativa) – wheat (Triticumaestivum) cropping system. IndianJ.ofAgronomy 55(4): 304-307.
  • गुप्ता अनुजा (2010).  Storage technologies to enhance longevity in Paddy (Oryzasativa L.) seed of parental lines IR58025A and IR58025B of hybrid rice. EastAfricanJournalofScience 4 (2): 106-113.
  • राज कुमार, पी बी सिंह एवं सुरेश चन्द राणा (2011). Effects of threshing methods on seed germination and vigour in Mustard cultivars. SeedRes. 39 (1): 99-101.
  • सिंह के, एस गोपालाकृष्णन, वी पी सिंह, के वी प्रभू, टी मोहापात्रा, एन के सिंह, टी आर शर्मा, एम नागराजन, के के विनोद, देवेन्द्र सिंह, यू डी सिंह, सुभाष चन्द्र, एस एस अटवाल, राकेश सेठ, विकास के सिंह, रणजीत के इलूर, अतुल सिंह, दीप्ति आनन्द, अपूर्वा खन्ना, शील यादव, नीतिका गोयल, आशुतोष सिंह, आसिफ बी शिकारी, अनीता सिंह एवं बलराम मराठी (2011). Marker assisted selection: a paradigm shift in Basmati breeding. IndianJ.Genet., 71(2): 1-9. 
  • अजय सी, एम वी सी गोडा, प्रसन्ना होलाज़र, के टी रमैया, जी गोविन्दाराज एवं एच प्रशान्त बाबू (2012). Improving Genetic Attributes of Confectionary Traits in Peanut (Arachishypogaea L.) using Multivariate Analytical Tools. JournalofAgricultureScience. 4 (3): 247-258.
  • चौपड़ा नीलम कुमार एवं निशा चौपड़ा (2012). Wheat (Triticumaestivum) productivity as affected by application of low dose herbicides on sole and premix formulation. IndianJofAgronomy 57(4):36-39.
  • गुप्ता वी के, एस पी अजीत, एस पी अहलावत, आर वी कुमार एवं ए दत्ता (2012). Relationship analysis among growth, fruits, and biochemical characters in neem (Azadirachta indica A. Juss). IndianJournalofAgroforestry, 14 (1): 34-38.
  • होशमणि जगदीश, वी के पण्डिता एवं बी एस तोमर (2012). Seed development and acquisition of desiccation tolerance during maturation of okra seed. IndianJ.Horticulture69 (3): 253- 259.
  • कुमार आर वी, एस पी अहलावत, एस के पाण्डेय, राजीव रंजन एवं डी सी जोशी (2012). Assessment of genetic variability in growth, reproductive phenology, seed characters and yield in Jatropha curcas (L.) genetic resources. RangeManagementandAgroforestry, 33 (1): 53-56.
  • कुमार रविन्द्र, श्वेता श्रीवास्तव, आशा सिन्हा, बी के सरमा एवं दीबा कामिल (2012). First report of Alternaria alternata causing Fruit Rot Disease of Jatropha curcas from India.JMycolPlantPathol.  42(2): 265 – 266.
  • नागराजन शान्था, ज्योत्सना भारद्वाज, ए आनन्द, वी के पण्डिता एवं ए पी एस वर्मा (2012). Static magnetic field exposure improves germination and vigour of fresh and carryover seeds of garden pea. IndianJ.Horticulture 69 (3): 435- 438.
  • सिन्हा आशा, मनीषा श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव एवं रविन्द्र कुमार (2012). Production of manure from decomposing kitchen waste and its effect on tomato plants. JournalofInteracademicia 16(2): 239-246.
  • श्रीवास्तव श्वेता, रविन्द्र कुमार एवं आशा सिन्हा (2012). Antifungal activity of Jatropha curcas oil against some seed borne fungi. PlantPathologyJournal 11 (4): 120-123.

 

Technical Bulletins

  • चौपड़ा एन के, निशा कान्त चौपड़ा, एस एस अटवाल, एस एन सिन्हा, राकेश सेठ एवं ए के सिंह (2010). Seed Production Agronomy of Pusa Basmati 1121 (TB-ICN: 71/2010), 34p.
  • चौपड़ा एन के, निशा कान्त चौपड़ा, एस एस अटवाल, एस एन सिन्हा, राकेश सेठ एवं ए के सिंह (2010). धान पूसा बासमती 1121 का बीजोत्पादन सस्य विज्ञान (टी बी आई सी एन:  एच -84/2010), 42 पृष्ठ.
  • सिन्हा जे पी, राकेश सेठ एवं अनुजा गुप्ता (2010). Book of Abstracts of “National Seminar on Post Harvest Management of Seed for Quality Assurance and Farmers Prosperity”, 113p.
  • पण्डिता वी के, एस सी राणा, आर एन यादव एवं राकेश सेठ (2010). Hybrid seed production in solanaceous vegetables (TB-ICN:  75/2010), 30p.
  • सेठ राकेश, एस एस अटवाल एवं एस एन सिन्हा (2010). Kharif field crops seed production technology (TB-ICN: 76/2010) 59p.
  • गुप्ता अनुजा, सुषमा एवं सच्चिदानन्द सिन्हा (2010). कथा रचना एवं चिन्तन (टी बी आई सी एन:  एच -86/ 2010) 27 पृष्ठ.
  • सिन्हा जे पी, एस एन सिन्हा एवं मनोज कुमार (2010). Post Harvest Management of seeds: Data Booklet, 26p.
  • गुप्ता अनुजा, पी बी सिंह एवं एस एन सिन्हा (2011).   धान में प्रमुख रोग एवं कीटः लक्ष्ण एवं प्रबंधन (टी बी आई सी एन: एच - 85/2010). भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, करनाल, 48 पृष्ठ.
  • गुप्ता अनुजा, एन के चौपड़ा एवं पी बी सिंह (2011): बीज फसलों में पाद्प सुरक्षा (टी बी आई सी एन: एच - 101/2011). भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, करनाल, 45 पृष्ठ.
  • गुप्ता अनुजा, एन के चौपड़ा एवं पी बी सिंह (2011): Cropprotectioninseedcrops (TB ICN: 82/2011). IARI, Regional Station, Karnal-132 001, Haryana, India, 41p.
  • कुमार अनुज, आर सिंह, पी बी सिंह, एस सिंह, आर चांद, जे के पाण्डेय एवं इन्दू शर्मा (2011). गेहूं का भण्डारण एवं रखरखाव, विस्तार बुलेटिन- 33, गेहूँ अनुसंधान निदेशालय, करनाल.
  • चौपड़ा निशा, नीलम कुमार चौपड़ा, एस एस अटवाल एवं प्रशांत बाबू एच (2012). गेहूं में मुख्य खरपतवार का प्रबंधन (टी बी आई सी एन: एच – 113/2012).  भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, करनाल, 42 पृष्ठ.
  • चौपड़ा निशा, नीलम कुमार चौपड़ा एवं एस एस अटवाल (2012). बीज फसलों में सस्य प्रबंध (टी बी आई सी एन: एच -114/2012), भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, करनाल, 57 पृष्ठ.
  • सिन्हा एस एन, चित्रा श्रीवास्तव, अनुजा गुप्ता, पी बी सिंह, अमित बेरा एवं एस एस अटवाल (2012). Management of Storage Pests through Modified Atmosphere Technology (TB- ICN: 96/2012), IARI Regional Station, Karnal, 123p.
  • कुमार अश्विनी, रविन्द्र कुमार, अनुजा गुप्ता एवं एस एस अटवाल (2013). बीजोत्पादन द्वारा उद्यमशीलता (टी बी आई सी एन: एच -– 125/2013). भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, करनाल, 32 पृष्ठ.
  • कुमार अश्विनी, रविन्द्र कुमार, अनुजा गुप्ता एवं एस एस अटवाल (2013). Entrepreneurship through Seed production (TB ICN: 109/2013), Indian Agricultural Research Institute, Regional Station, Karnal.

 

 

प्राप्त पुरस्कार

  • डा. एस एस अटवाल, एन के चौपड़ा, राकेश सेठ एवं एस एन सिन्हा को माननीय कृषि मन्त्री श्री शरद पवार जी के कर कमलों द्वारा बासमती धान की किस्मों के विकास द्वारा देश की उत्कृष्ट सेवा के लिये नकद पुरस्कारएवं प्रशस्ति पत्र से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा 16 फरवरी 2009 को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी संकुल, नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।
  • डा. एस एस अटवाल, प्रधान वैज्ञानिक को बासमती धान की किस्मों के विकास हेतु एवं मूल व प्रयुक्त अनुसंधान में उनके उतकृष्ट योगदान के लिये अगस्त 2005 में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया।
  • डा. एस एस अटवाल, एन के चौपड़ा एवं एस एन सिन्हा को बासमती धान के रखरखाव प्रजनन में योगदान के लिये भारतीय किसान संगठनों के संघ द्वारा उत्कृष्ट कृषि अनुसंधान दल पुरस्कार से दिसम्बर 2006 में सम्मानित किया गया।
  • नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, करनाल, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार  द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय स्टेशन करनाल ने वर्ष 2009-10 के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में राजभाषा (हिन्दी) के उल्लेखनीय प्रयोग हेतु 25 नवंबर, 2010 को प्रोत्साहनस्थान प्राप्त किया एवं कार्यालय के डा.(श्रीमती) अनुजा गुप्ता, प्रधान वैज्ञानिक एवं राजभाषा प्रभारी को राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
  • डा.(श्रीमती) अनुजा गुप्ता, प्रधान वैज्ञानिक ने पाद्प रोग विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिय कैलिर्फोनिया विश्वविद्यालय, रिवरसाइड, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा स्थापित एवं महाराष्ट्र एसोसिऐशन फाँर द कलटीवेशन आफ सांइस (एम ए सी एस) द्वारा संरक्षित श्री वी पी गोखले पुरस्कार 2010, अगरकर संस्थान, पूने, भारत में 18 नवम्बर, 2010 को प्राप्त किया।
  • डा.(श्रीमती) अनुजा गुप्ता, प्रधान वैज्ञानिक ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों/कार्यशालाओं, गोष्ठियों/संगोष्ठियों के दौरान हिन्दी में मौखिक प्रस्तुतियों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2010-11 के लिये पूसा विशिष्ट हिन्दी प्रवक्ता पुरस्कार प्राप्त किया।
  • डा. एस पी अहलावत एवं बी आलम ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र, तेजपुर नई दिल्ली में जलवायु परिवर्तन, टिकाऊ खेती एवं जन नेतृत्व विषय पर आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय संगोष्ठी में फरवरी 7-9, 2012 के देरान अजैविक प्रतिबल हेतु एकेसिया निलोटिका में प्रजनन एवं सुधार विषय पर सर्वोतम पोस्टर प्रस्तृतिपुरस्कार प्राप्त किया।
  • डा. राजकुमार, पी बी सिंह एवं प्रशान्त बाबू एच ने जनवरी 23-25, 2012 के दौरान चण्डीगढ़ में आयोजित खाद्य सुरक्षा के लिये गुणवत्ता युक्त बीज पर आयोजित 4वीं राष्ट्रीय बीज महासम्मेलन में सरसों की बीज फसल में लिवाफिसइरीसिमी के विरूद्ध प्रर्यावरण मित्र रसायनों एव उत्पादो का मूल्यांकन विषय पर सर्वोत्तम पोस्टर पुरस्कार प्राप्त किया।
  • डा. एस सी राणा एवं वी के पण्डिता ने शहरी हरे स्थान विषय पर शहरी हरे स्थान के लिये केन्द्र एवं पर्यावरण विभाग, दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय कांग्रेस मे सब्जियों की खेती द्वारा उद्यमशीलता विषय पर मार्च 5-7, 2012 के दौरान नई दिल्ली में तृतीय पोस्टर पुरस्कार प्राप्त किया।
  • डा. पी के शर्मा को तकनीकी शिक्षा के लिये भारतीय संस्था, नई दिल्ली ने कृषि अभियान्त्रिकी में वर्ष 2011 में सर्वोत्तम एम टेक थीसिस का मार्गदर्शन करने के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया ।
  • भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय स्टेशन, करनाल को केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, करनाल द्वारा 1 मार्च 2012 को रबी किसान मेला 2012 के उपक्ष में आयोजित प्रर्दशनी के दौरान द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय स्टेशन, करनाल को गेहूं अनुसंधान निदेशालय, करनाल में 9 सितम्बर, 2012 को फाउन्डेशन दिवस के उपक्ष में आयोजित प्रर्दशनी के दौरान द्वितीय पुरस्कारसे सम्मानित किया गया।
  • भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय स्टेशन, करनाल को गेहूं अनुसंधान निदेशालय, करनाल में 31 अक्टूबर, 2012 को इनोवेटर एवं बीज दिवस के उपक्ष में आयोजित प्रर्दशनी के दौरान सर्वात्कृष्ठप्रर्दशन के लिए सम्मानित किया गया। इस प्रर्दशन में सभी चार्ट हिन्दी में प्रर्दशित थे।
  • डा. अश्वनी कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा “माईक्रोइरिगेशन एंड अदर टेकनोलोजिकल ओपशनस फोर इनहैंसिंग वाटर प्रोडक्टीविटी” विषय पर 3-12 अक्टूबर के दौरान आयोजित 10 दिवसीय लघु पाठ्यक्रम में 18 प्रतिभागियों में द्वितीयस्थानप्राप्त किया।