Ganga International Guest House
 
Sindhu Scientist Hostel
 
Dr. Rajendra Prasad Farmer's Hostel
गंगा अंतर्राष्ट्रीय अतिथिगृह
 
सिंधु वैज्ञानिक छात्रावास
 
डॉ. राजेंद्र प्रसाद किसान छात्रावास

संस्थान के तीन अतिथि गृह नामत: गंगा अंतररार्ष्टीय अतिथि गृह, डॉ राजेन्द्र प्रसाद किसान अतिथि गृह और सिंधु वैज्ञानिक अतिथि गृह परिसर में स्थित हैं। ये अतिथि गृह संस्थान/भा.कृ.अ.प. के सरकारी अतिथियों तथा संगोष्ठियों/कार्यशालाओं/सिम्पोज्यिम/सम्मेलनों/प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के ठहरने के लिए बनाए गए हैं। भा.कृ.अ.प. के संस्थानों/राज्य कृषि विश्वविद्यालयों/ केन्द्रीय/ राज्य सरकारों के वैज्ञानिक/ अनुसंधानकर्ता भी इन अतिथि गृहों में ठहर सकते हैं, बशर्ते कि वे पहले से संबंधित अतिथि गृह के प्रभारियों को लिख कर अपने लिए कमरे आरक्षित करवा लें। अतिथियों के ठहरने के लिए कमरे उनके पहुंचने के समय कमरों की उपलब्धता के आधार पर स्थान उपलब्ध कराया जाता है। अतिथि गृह में बिस्तरे (चादरें, तकिया, तकिया कवर, कम्बल, मैट्रस आदि) उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रयोग के लिए उपलब्ध सामान की सूची प्रत्येक कमरे में उपलब्ध है। अतिथियों से कमरे में आते समय इन सामानों को जांच लेने का अनुरोध किया जाता है। इसके बाद किसी भी सामान के खोने की जिम्मेदारी अतिथियों की होती है। अतिथ कमारों में रखे साजो-सामान तथा अतिथि गृह के सामान के उचित उपयोग के लिए उत्तरदायी होते हैं। यदि उनके ठहरने के दौरान कोई क्षति होती है तो उन्हें इस क्षति का उत्तरदायी माना जाता है और इसके लिए उन्हें प्रभार देना होता है। चैक-आउट समय पहुंचने के 24 घंटे बाद का होता है। अतिथ कभी भी चैक-इन कर सकते हैं लेकिन हिसाब की दृष्टि से एक दिन का तात्पर्य कमरे में आने के बाद की 24 घंटे की अवधि होती है। दिन का एक अंश पूरा दिन गिना जाएगा। कमरा छोड़ने के पहले कार्य दिवसों में कार्यालय समय के दौरान (10.00 बजे पूर्वाह्न से 4.00 बजे अपराह्न तक) देय राशि का भुगतान कर देना चाहिए। अदा की गई राशि की सरकारी रसीद अवश्य ले लें।


क्‍या करें और क्या न करें
 

  • अतिथि गृह में ठहरने वाले व्यक्तियों को अपने साथ अतिथि गृह में अनधिकृत मेहमान लाने की अनुमति नहीं है।
  • कमरे में रखे कीमतों सामानों के लिए संस्थान के प्राधिकारी उत्तरदायी नहीं हैं।
  • अतिथि गृह मदिरा पान की सख्त मनाही है
  • अतिथि गृह में ठहरे अतिथियों से मिलने आने वाले सभी व्यक्ति सुरक्षा गार्ड के पास उपलब्ध रजिस्टर में प्रविष्टि दर्ज करेंगे।
  • कमरों में खाना पकाने की अनुमति नहीं है
  • चाय/कॉफी को छोड़कर अन्य भोजन डाइनिंग हॉल में परोसा जाता है।
  • अतिथियों से अनुरोध है कि जब वे कमरे छोड़ें तो लाइटें व पंखे बंद कर दें, खिड़कियां बद करके  कमरों में ताला लगा दें।
  • कृपया स्टाफ को कोई टिप न दें।