संस्थान के कर्मचारियों को संस्थान के परिसर में आवास आबंटित किए जाते हैं जिनमें 24 घंटे बिजली व पानी की आपूर्ति होती रहती है। हरा-भरा और शोर रहित वातावरण इस संस्थान को निवास के सर्वथा उपयुक्त बनाता है। विभिन्न प्रकार के क्वार्टर जैसे टाईप V-बी और ए (26), टाइप- V (39), टाईप -IV (93), टाईप -III (503), टाईप -II (311), टाईप -I (888), वैज्ञानिक अपार्टमेंट ( 80), हॉस्टल अपार्टमेंट्स (70), एनएचएसक्यू क्वार्टर (40)  उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त यहां  मदर डेयरी, सफल सब्जी स्टोर, केन्द्रीय भंडार और एक छोटा सा शॉपिंग काम्प्लैक्स भी उपलब्ध हैं।