vison-2025भारतीय कृषि को भावी परिवर्तनों के प्रति प्रतिक्रियाशील, विभिन्‍न पणधारियों या स्‍टेकहोल्‍डरों की बढ़ती हुई और विविध आवश्‍यकताओं को पूरा करने व खपत श्रृंखला में संपूर्ण उत्‍पादन की दृष्टि से संवेदनशील रहना होगा। अवसरों का लाभ उठाने तथा अपनी कमजोरियों को अवसरों में बदलने के लिए हमने भा.कृ.अ.परिषद् में अब से 20 वर्ष बाद की कृषि के परिदृश्‍य को देखने व समझने का प्रयास किया है। अपने इस प्रयास में हमने अपनी मजबूतियों, कमजोरियों, अवसरों और आने वाले संकटों का गहराई से विश्‍लेषण किया है और इस संदर्भ में अपने अनुसंधान व प्रौद्योगिकीय विकास को अनुकूल रूप से ढालने का प्रयास किया है ताकि हम राष्‍ट्र की सर्वश्रेष्‍ठ ढंग से सेवा करने के अपने प्रयास में सफल हो सकें। तदानुसार अनुसंधान योग्‍य मुद्दों की पहचान की गई, कार्यनीतियां विकसित की गईं और कार्यक्रम तैयार किए गए ताकि परियोजनाओं और प्रासंगिक क्रियाकलापों को सुनियोजित किया जा सके और 11वीं पंचवर्षीय योजना के आरंभ से इन पर कार्रवाई की योजना बनाई जा सके।
Downlaod Full PDF File Vision-2025