शोध कार्यक्रम एवं सेवाएं

  • शोध कार्यक्रम:  (4 रिपलीकेशन) गेहूं अनुसंधान निदेशालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत गेहूं की 8 प्रजातियों पर अग्रिम प्रजाति ट्रायल केन्‍द्र के फार्म पर लगाएं ।
  • गेहूं की 10 प्रजातियों (4 रिपलिकेशन) पर शून्‍य जुताई आधार पर परीक्षण ।
  • बाजरा फसल में अग्रिम संकर ट्राइल कार्यक्रम के अंतर्गत 10 प्रजातियों का 3 रेपलीकेशन परीक्षण ।

 

सेवाएं:  डेयरी फार्मिंग, मधुमक्‍खी पालन, ट्रैक्‍टर मरम्‍मत, मोटर रिवाइन्‍डिंग, ड्रेस डिजाइनिंग एवं सिलाई, केंचआं खाद उत्‍पादन तकनीकी, पौध संरक्षण, खुम्‍बी उत्‍पादन पर आय एवं रोजगार सृजन हेतु नि:शुल्‍क व्‍यवसायिक प्रशिक्षणों का आयोजन ।

  • फसल उत्‍पादन, पौध संरक्षण, बागवानी एवं पशुपालन विषयों से संबंधित कृषकों एवं कृषक महिलाओं का नि:शुल्‍क तकनीकी सलाह ।
  • खेती के विभिन्‍न प्रकार के प्रणाली, फसल प्रजातियों का प्रदर्शन एवं प्रदर्शन इकाइयों का स्‍थापना अग्रिम बुंकिग के आधार पर फलों, सब्‍जियों एवं विभिन्‍न प्रकार की फसलों के बीज एवं पौध उपलब्ध कराना ।
  • किसानों के खेत की मिट्टी, सिंचाई जल एवं फसलों में रोगों की जांच ।
  • कृषि विज्ञान केंद्र पर पशुओं में होने वाले रोगों की पहचान एवं नि:शुल्‍क चिकित्‍सा सुविधा ।
  • केन्‍द्र की प्रयोगशाला में मिट्टी एवं पानी की जांच केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा विकसित कृषि प्रसार साहित्‍य एवं कृषि विज्ञान पत्रिका का किसानों को निशुल्‍क उपलब्‍धता छोटे संदेशों के माध्‍यम से किसानों को मोबाइल पर कृषि एवं पशुपालन से संबंधित आवश्‍यक सलाह देना ।