प्रशिक्षण / विस्तार गतिविधियाँ


  • ‘मेरा गाँव मेरा गौरव’ योजना के अंतर्गत पांच गांवों को गोद लेने के लिए चयनित कर इनका बेसलाइन सर्वे किया गया.
  • विद्यार्थियों तथा अन्य सम्बन्धित संस्थानों के इच्छुक व्यक्तियों को आवश्कतानुसार विषाणु रोगों के मॉलिक्यूलर निदान सम्बन्धित प्रशिक्षण.
  • किसान दिवस पर नयी दिल्ली तथा पुणे में किसानों को पपीते के बीज तथा की विषाणु मुक्त रोप का मुफ्त वितरण.
  • किसानों को पपीते तथा सब्जियों में विषाणु रोगों के प्रबंधन पर सलाह
  • पपीते के पी.आर.एस.वी विषाणु के सफल प्रबंधन की तकनीक का अनुसन्धान प्रक्षेत्र पर प्रदर्शन
  • तकनीकी स्थानातरण के लिए किसान दिवस का आयोजन

     

    जाम्भे गाँव में मेरा गाँव मेरा गौरव योजना के अंतर्गत गतिविधियाँ

     

     

    किसान दिवस 19.10.2015

     

    IARI फेलो फार्मर का स्टेशन आगमन 26 मई, 2016

     

    माननीय संयुक्त निदेशक (प्रसार), भा.कृ.अं.सं., नयी दिल्ली द्वारा संग्रहालय का उद्घाटन

     

     

    डॉ त्रिलोचन महापात्र, सचिव, (डेयर) तथा महानिदेशक, (भाकृअनुप), नयी दिल्ली द्वारा संग्रहालय का भ्रमण

 

 

 

माननीय संसदीय समिति (राजभाषा) द्वारा भ्रमण :

 

माननीय संसदीय समिति (राजभाषा), ने क्षेत्रीय केंद्र पर हिंदी में किये जा रहे कार्यों का 29.06.2015 को निरीक्षण किया

 

 

माननीय व्यक्तियों का क्षेत्रीय केंद्र का दौरा :

डॉ रविंदर कौर, निदेशक, भाकृअनुप, भा.कृ.अं.सं,नई दिल्ली द्वारा प्रक्षेत्र फार्म तथा आवासीय मार्ग के विद्युतीकरण का उद्घाटन

 

डॉ. के.बी. प्रभु, सयुंक्त निदेशक (अनु.), भाकृअनुप-भाकृअंसं, नयी दिल्ली तथा डॉ आई.एस. सोलंकी, सह-महादिदेशक, (फ़ूड तथा फोरेज फसलें), भाकृअनुप, नयी दिल्ली

 

डॉ त्रिलोचन महापात्र, सचिव, (डेयर) तथा महानिदेशक, (भाकृअनुप), नयी दिल्ली द्वारा वृक्षारोपण

 

डॉ त्रिलोचन महापात्र, सचिव, (डेयर) तथा महानिदेशक, (भाकृअनुप), नयी दिल्ली द्वारा प्रक्षेत्र फार्म का भ्रमण

 

डॉ. जे.पी. शर्मा, सयुंक्त निदेशक (प्रसार), भाकृअनुप-भाकृअसं, नयी दिल्ली

 

डॉ. के.वी. प्रसाद, निदेशक, भाकृअनुप-पुष्प अनुसन्धान निदेशालय, पुणे (दायें से पहले)
 
डॉ त्रिलोचन महापात्र, सचिव, (डेयर) तथा महानिदेशक, (भाकृअनुप), नयी दिल्ली, 08, दिसम्बर, 2016

 

डॉ. प्रकाश पाटिल, परियोजना समन्वयक, फलों पर अ.भा.सं.अं.परियोजना, भाकृअनुप-भा.बा.अं.सं, बेंगलुरु