सूत्रकृमि विज्ञान प्रभाग मे निम्नलिखित क्षेत्रों पर अनुसंधान प्रगति पर है:

  • पारंपरिक और आणविक माध्यम द्वारा सूत्रकृमि जैव विविधता का अध्यन।
  • पादप - सूत्रकृमि संबंध तथा जीनोमिक्स एवम ट्रांसजेनिक्स के विकास में इसका उपयोग।
  • फसलों को हानि पुहचाने वाले कीटो का कीटनाशक सूत्रकृमि द्वारा प्रबंधन।
  • इंडो-गंगा के मैदानी क्षेत्रों में चावल-गेहूं की फसल प्रणाली के तहत चावल की फसलों को हानि पुहचाने वाले जड़-गाँठ सूत्रकृमि, मेलोइडोगाइन ग्रैमिनीकोला  पर शोध।
  • जलवायु परिवर्तन का सूत्रकृमियो पर प्रभाव।
  • संरक्षित बागवानी और विभिन्न फसल प्रणालियों के अंतर्गत सूत्रकृमि की समस्याएं और उनका प्रबंधन।
  • सूत्रकृमि प्रबंधन के लिए नए अणुओं का मूल्यांकन।